लेखपालों ने थाना समाधान दिवस का किया बहिष्कार
बस्ती जिले के रुधौली थाने पर समाधान दिवस के दौरान लेखपालों ने प्रदर्शन किया। लेखपालों का आरोप है कि पुलिस ने न्यायालय में गलत रिपोर्ट भेजी। मामला जमीन से कब्जा हटाने से संबंधित है, जिसमें लेखपाल के...
बस्ती/रुधौली, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। रुधौली थाने पर पहुंच लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। लेखपालों का आरोप है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने न्यायालय मे परिवाद दाखिल किया, जिस पर न्यायालय ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस ने गलत रिपोर्ट लगाकर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी। जनवरी 2024 में एक जमीन से कब्जा हटाने के मामले में चौकी प्रभारी विशनपुरवा ने चुपके से फिर लेखपाल के ऊपर केस दर्ज करवा दिया, जबकि उक्त प्रकरण में पुलिस और राजस्व विभाग की मौजूदगी में जमीन से कब्जा हटवाया गया था। इसे लेकर लेखपाल संघ ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शन कर रहे लेखपालों की ओर से लेखपाल संघ के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 में ग्राम कोहरा में चकमार्ग की जमीन पर कब्जा के संबंध में आईजीआरएस प्रार्थना-पत्र के निस्तारण के मामले में न्यायालय से आख्या मांगी गई थी। उसी क्रम में तत्कालीन चौकी प्रभारी विशनपुरवा संदीप यादव की मिलीभगत से लेखपाल पवन कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था, जबकि मामले के निस्तारण के समय पुलिस भी मौजूद थी। एसएचओ चंदन कुमार ने बताया कि कोहरा निवासी कृष्णचन्द्र चौधरी ने न्यायालय में पवन कुमार हल्का लेखपाल, कोहरा ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, कपिल देव, राजेश, रामचेत के विरुद्ध जमीन पैमाइश में गड़बड़ी व कब्जेदारी को लेकर परिवाद दाखिल किया गया था। जिस पर न्यायालय ने थाना स्थानीय से आख्या मांगी गयी थी। जिस पर तत्कालीन चौकी प्रभारी विशुनपुरवा सन्दीप यादव द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। परिवाद विचारण में न्यायालय ने विपक्षी पवन कुमार हल्का लेखपाल को अपना बयान न्यायालय के समक्ष अंकित कराने के लिए सम्मन जारी किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार, प्रेमपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, उग्रनाथ उपाध्याय, रामप्रकाश मिश्रा, अर्पित सिंह, कृष्ण चौधरी, साबिर अली, हबीबुल्लाह, शिवकुमार, मधुसूदन सिंह यादव,प्रभाकर पाठक, महेंद्र चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
राजस्व के मामलों की रही भरमार
लालगंज थाने पर नायब तहसीलदार कुदरहा बीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 13 प्रार्थना पत्र आए, इनमें 11 प्रार्थना पत्र राजस्व से सम्बन्धित रहे। कुल चार मामलों का निस्तारण हुआ। गौर में 18 शिकायतें पहुंची। मौके एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। सोनहा थाने पर तहसीलदार पंकज गुप्ता ने सुनवाई की। राजस्व विभाग से संबधित एक मामला आया, जिसका निस्तारण नहीं हो सका। हर्रैया, कोतवाली, पुरानी बस्ती, छावनी, पैकोलिया समेत सभी थानों पर जनसुनवाई कर शिकायतों का निस्तारण किया गया।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।