बंदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत
बस्ती, निज संवाददाता। जिला कारागार में बंद मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सिरौता निवासी बंदी दीपक
बस्ती, निज संवाददाता। जिला कारागार में बंद मुंडेरवा थानाक्षेत्र के सिरौता निवासी बंदी दीपक (62) पुत्र पल्टू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सक के अनुसार वह लीवर कैंसर से ग्रसित था। करीब जुलाई 2023 में दहेज हत्या के मामले में उसे जिला कारागार भेजा गया था।
जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि बंदी दीपक जब से जेल आया था, तब से मेडिकल कॉलेज व केजीएमयू में उसका लगातार इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह छह बजे उसके सीने में दर्द होने की शिकायत पर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। बंदी की मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
फरवरी 2019 को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसे चार जुलाई 2023 को जेल में दाखिल किया गया था। बंदी सिरौता निवासी दीपक की पत्नी सावित्री व बेटा अजय कुमार भी दहेज हत्या के केस में जेल में बंद हैं। उसके घर पर कोई नहीं है। दीपक की मौत के बाद उसके बंदी पुत्र अजय कुमार और पत्नी सावित्री ने अन्तिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए पैरोल की मांग की है। थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने बताया कि पैरोल के लिए नियमानुसार आख्या भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।