Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीPrincipal said - do not know who is the cleaner of my village

प्रधान बोलीं - नहीं पता कौन है मेरे गांव का सफाई कर्मी

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम कोविड महामारी ने शहर से लेकर गांव-गांव तक अपनी पकड़ बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 13 May 2021 03:44 AM
share Share

बस्ती। हिन्दुस्तान टीम

कोविड महामारी ने शहर से लेकर गांव-गांव तक अपनी पकड़ बना ली है। इससे निपटने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गांव-गांव विशेष सफाई अभियान चलाया जाना है। पंचायती राज विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर सोडियम हाइपोक्लोराइड की खरीद कर गांवों में छिड़काव किया जाना है। यह काम सफाई कर्मियों के जिम्मे है, लेकिन वह गांव से गायब हैं। इसका खुलासा अधिकारियों की जांच व ‘हिन्दुस्तान की पड़ताल में हुआ।

विकास खंड गौर स्थित परासडीह की नवनिर्वाचित प्रधान कुमारी ने बताया कि मेरे गांव में तैनात सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता। उसका चेहरा आज तक गांव के लोगों ने नहीं देखा है। डीपीआरओ के यहां से बार-बार गांव को सैनेटाइज कराने के लिए फोन आ रहा है तो किससे करा दूं। विक्रमजोत ब्लॉक के किसी भी गांव में सैनेटाईजेशन का कार्य नहीं हो रहा है, जबकि किसी भी ग्राम पंचायत में प्रत्येक पांच घर के बाद कोई न कोई बुखार व जुकाम से पीड़ित है।

सल्टौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कनेथू बुजुर्ग में सफाई कर्मी के न आने से गांव के मुख्य मार्ग पर कचरा से आने-जाने वालों का स्वागत हो रहा है। विकास खण्ड बनकटी के मुंडेरवा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत परासी टिकरिया में हरिजन बस्ती में महामारी काल में जगह जगह गन्दगी का अम्बार लगा है। बरसात आने से पहले ही नाली कचरे से पटी है। अनिल ने बताया की गंदगी होने से मच्छर और बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है।

परसरामपुर विकास क्षेत्र के श्रृंगीनारी क्षेत्र में घूरनपुर, जगन्नाथपुर व दौलतपुर गांव में सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं जिससे गांव में गंदगी का अम्बार रहता है। कप्तानगंज ब्लॉक ग्राम पंचायत तिलकपुर के चार राजस्व ग्राम, बढ़नी के दो राजस्व ग्राम, दुधौरा के छह राजस्व ग्राम, महुआ मिश्र के तीन राजस्व ग्राम, सर्रैया मिश्र के पांच राजस्व ग्राम, खजुरिया मिश्र के चार राजस्व ग्राम, गोपियापार के दो राजस्व ग्राम, दबौली मिश्र के चार राजस्व ग्राम तथा बट्टूपुर के तीन राजस्व ग्राम में सफाई कर्मी गायब मिले। रुधौली ब्लाक के हनुमानगंज बाजार मे गंदगी का अंम्बार है। कालीजी के स्थान के आसपास कूड़ा जमा है। विक्रमजोत ब्लॉक के पूरे हेमराज में गंदगी का अंबार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें