Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीPower Outage Alert 50 Villages in Basti to Face 5-Hour Electricity Disruption

पांच घंटे गुल 50 गांव की बिजली, आठ हजार उपभोक्ता परेशान

बस्ती के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पड़ियापार बजहा से जुड़े 50 गांवों में बिजली 5 घंटे बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि यह कटौती 12 बजे से 5 बजे तक होगी, जिससे लगभग 8000 उपभोक्ता प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 19 Sep 2024 07:00 AM
share Share

बस्ती। विद्युत वितरण खंड तृतीय बस्ती क्षेत्र के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पड़ियापार बजहा से जुड़े 50 गांव की बिजली पांच घंटे बाधित रहेगी। गर्मी में बिजली न होने से लोग पांच घंटे तक बिलबिलाएंगे। सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि दिन में 12 बजे से शाम पांच बजे उपकेंद्र में विद्युत संबंधी कार्य होना है। 33 केवी लाइन में सर्किट ब्रेकर और सीटी में कार्य होगा। वायरिंग के चलते शट्डाउन रहेगा। काम होने के बाद तय समय में आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी। बताया कि उपकेंद्र से करीब आठ हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। महादेवा बाजार से लेकर सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय इससे प्रभावित होंगे। बिजली बाधित होने से गर्मी से लोगों को परेशानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख