नकली यूरिया फ्यूल फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस
Basti News - बस्ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में एक मकान के बेसमेंट में चल रही नकली यूरिया फ्यूल फैक्ट्री का खुलासा हुआ। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 14 जनवरी को छापेमारी में भारी मात्रा...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हाईवे किनारे कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गढ़हा गौतम ओवर ब्रिज के पास एक मकान के बेसमेंट में चल रही नकली यूरिया फ्यूल फैक्ट्री पकड़ने के मामले में पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। कप्तानगंज पुलिस ने यह मुकदमा फैक्ट्री संचालक अरविन्द तिवारी निवासी नथउपुर थाना हर्रैया के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गढ़हा गौतम ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड के किनारे एक मकान के पीछे बेसमेंट में महीनों से अवैध रूप से गाड़ियों में प्रयोग करने वाला नकली यूरिया फ्यूल तैयार किया जा रहा था। 14 जनवरी की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस ने बेसमेंट में छापेमारी किया था। जहां पर भारी मात्रा में उपकरण मिले थे। पुलिस ने इस गोदाम में ताला लगा कर उच्चाधिकारियों को सूचना दिया था।
डीएम के निर्देश पर 16 जनवरी को मजिस्ट्रेट हर्रैया कौशलेंद्र प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा की टीम ने छापेमारी की थी। जिला कृषि अधिकारी की टीम ने बरामद उपकरण का मिलान कर रिपोर्ट डीएम को भेजा था। डीएम ने मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दी। इस पर शनिवार दोपहर जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य कप्तानगंज थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।