Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Review Meeting on Juvenile Justice and Human Trafficking

एएसपी ने एसजेपीयू व थाना एएचटीयू के साथ किया मासिक समीक्षा

Basti News - बस्ती में एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने एसजेपीयू और एएचटीयू की मासिक समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए और न्याय अधिनियम 2015 में हुए संशोधनों पर चर्चा की गई। पॉक्सो एक्ट के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 25 April 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
एएसपी ने एसजेपीयू व थाना एएचटीयू के साथ किया मासिक समीक्षा

बस्ती। एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) व थाना एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की गोष्ठी करते हुए मासिक समीक्षा की गई। इस बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ, महिला प्रकोष्ठ के साथ इससे संबंधित विभाग के लोग मौजूद रहे। इन अधिकारियों को न्याय अधिनियम 2015 में हुए नए संशोधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एएसपी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉक्सो के मामले में फॉर्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन, बाल अपचारी की फोटो व व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखे जाने के साथ इससे संबंधित विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें