Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Register Case in Khaira for Assault and Theft Incident

खेत में गेहूं की बुआई के दौरान मारपीट, केस दर्ज

Basti News - बस्ती के सोनहा पुलिस ने खैरा में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। दिनेश पाल सिंह ने आरोप लगाया कि खेत में गेहूं की बुवाई के दौरान विपक्षियों ने उन पर हमला किया और उनका मोबाइल तथा 35 हजार रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 9 Dec 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। सोनहा पुलिस ने खैरा में हुई मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी गांव के दिनेश पाल सिंह का आरोप है कि वह अपने भतीजे के साथ गेहूं की बुवाई के लिए खेत गए थे। खेत बोने की बात को लेकर विपक्षियों ने एक राय होकर अपशब्द कहते हुए लाठी व हॉकी से मारापीटा। साथ ही उनका मोबाइल व 35 हजार रुपया लेकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया तहरीर के आधार पर अर्जुन सिंह, संजय प्रताप सिंह, अवधेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह व अखिल कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विवेचना में छिनैती का आरोप निराधार पाए जाने से बीएनएस की धारा 309(4) को हटा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें