अंबेडकरनगर में उपचुनाव के लिए जिले से फोर्स रवाना
Basti News - बस्ती जनपद के 200 पुलिस कर्मियों को अंबेडकरनगर विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर लगाया गया है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने पुलिस बल की ड्यूटी ब्रीफ की और उन्हें तीन बसों में रवाना किया। इसमें 25 दरोगा, 25...
बस्ती। अंबेडकरनगर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की ड्यूटी में बस्ती जनपद से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान में लगे पुलिस बल को एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने उनकी ड्यूटी ब्रीफ की। इसके बाद चुनाव ड्यूटी के लिए तीन बसों में सवार पुलिस बल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस कार्यालय के अनुसार अंबेडकरनगर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जिले से कुल 200 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 25 दरोगा, 25 महिला पुलिस कर्मियों के साथ 150 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की ड्यूटी लगी है। पुलिस लाइन से रवानगी के दौरान सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।