सऊदी अरब से भेजे गए पांच लाख रुपये के लेन-देन को खंगालेगी साइबर टीम
बस्ती में पुलिस ने विदेश से खातों में पैसा मांगने के मामले की जांच शुरू की है। सऊदी अरब से पांच लाख रुपये मांगने के बाद अपहरण का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार किया है, जो...
बस्ती। विदेश से दूसरों के खातों में पैसा मांगने के मामले में कमीशन के खेल पर भी अब पुलिस की नजरें टिक गई हैं। सऊदी अरब से पांच लाख रुपये एक व्यक्ति के खाते में मांगने के बाद लेन-देन को लेकर उलझे प्रकरण व अपहरण के बाद यह पूरा प्रकरण खुलकर सामने आया था। आईजी आरके भारद्वाज ने इस पूरे प्रकरण की तह तक पहुंचने के लिए साइबर टीम को लगा दिया है। आवश्कता पड़ने पर अन्य एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। कलवारी थानाक्षेत्र के सैफाबाद निवासी विजय कुमार के खाते में पांच लाख रुपये मंगाए गए थे। पैसा मांगने वाले वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पिपरा जप्ती निवासी हीरालाल उर्फ मल्लू ने अपने दो सहयोगियों के साथ विजय कुमार का उसके घर से अगवा कर लिया था। पुलिस विजय की तहरीर पर केस दर्ज कर हीरालाल को दबोच लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि रकम भेजने वाला मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। वह सऊदी अरब से पैसा भेजता था। अब पुलिस ने उन सभी खातों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिनमें वह पैसा मंगाता था। इस प्रकरण को मनी लांड्रिंग से जोड़कर पुलिस छानबीन को आगे बढ़ा रही है। आईजी का कहना है कि साइबर टीम की जांच में खातों से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। आवश्कतानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।