Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Cases Over Assault and Threats Due to Old Legal Disputes in Lalganj
पुराने की मुकदमे की रंजिश में मारपीट
Basti News - बस्ती के लालगंज पुलिस ने पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर दो मामले दर्ज किए हैं। कन्हैया लाल ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उसे मारापीटा और धमकाया। वहीं ज्योति ने कहा कि विपक्षियों ने सुलह के लिए दबाव...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 15 Jan 2025 04:18 PM
बस्ती। लालगंज पुलिस ने पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर मारपीट व धमकाने की दो घटनाओं में केस दर्ज किया है। सुअरहा कला निवासी कन्हैया लाल का आरोप है कि पुराने मुकदमे की रंजिश को लेकर विपक्षियों ने रास्ते में उन्हें अपशब्द कहते हुए मारापीटा और धमकाया। पुलिस ने गांव के जितेन्द्र व पंचम पर केस दर्ज किया है। वहीं लालगंज की ज्योति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने एक मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया। सुलह से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने अरविन्द व रामउजागिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।