सरकारी भूमि पर टावर लगवाकर कर लिया अनुबंध, लेखपाल ने कराया केस
Basti News - रुधौली पुलिस ने सरकारी भूमि पर मोबाइल टॉवर लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व लेखपाल ने आरोप लगाया कि चन्द्रप्रताप सिंह ने 2500 वर्ग फीट भूमि का लीज एक कंपनी को दिया, लेकिन टॉवर सरकारी...

बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली पुलिस ने सरकारी भूमि में मोबाइल टॉवर लगवाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। रुधौली तहसील के राजस्व लेखपाल हबीबुल्लाह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि डुमरी गांव-गांव के चन्द्रप्रताप सिंह ने आबादी खाते की भूमि के 2500 वर्ग फीट का लीज एक लिमिटेड कंपनी के पक्ष में 20 वर्ष के लिए गत 14 मार्च 2023 को किया। लेकिन मोबाइल टॉवर की स्थापना लीज वाले स्थान पर न कराकर रास्ता खाते की सरकारी भूमि में करा दिया गया। इस तरह चन्द्रप्रताप सिंह ने सरकारी भूमि में मोबाइल टॉवर स्थापित कराकर अवैध कब्जा किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।