Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीPolice File Case in 14-Year-Old Scam of Fake Attendance in MGNREGA Projects

रोजगार सेवक व सचिव पर 14 साल पुराने मामले में गबन का केस

बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करीब 14 साल पुराने

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 16 Nov 2024 12:29 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर करीब 14 साल पुराने मामले में केस दर्ज किया है। बेलवाडाड़ निवासी डॉ. प्रेमनारायन ने तहरीर में बताया है कि पूर्व प्रधान, रोजगारसेवक व सचिव ने साजिश कर विभिन्न मनरेगा परियोजनाओं में रमेश चंद्र की फर्जी हाजिरी लगवाकर सरकारी धन उसके खाते में भेजा।

खाते से पैसा निकलवाकर सभी ने आपस में बांट लिया। 22 दिसंबर 2010 को बहादुरपुर ब्लॉक के पकड़ी छब्बर में एक खेत के सामने बेलवाडाड़ पडरी सरहद नाम कार्ययोजना में रमेश चंद्र ने कोई मजदूरी नहीं की। फिर से उस दिन की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा का सरकारी धन उसके खाते में भेजा गया।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अर्चना देवी, तत्कालीन रोजगार सेवक, सचिव व अन्य अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ आईपीसी 406 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें