Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Assault Case Against Car Driver in Basti Incident

मारपीट के आरोप में कार चालक पर केस

Basti News - बस्ती में छावनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। गोरखपुर के डंफर चालक रामशंकर ने बताया कि 21 अक्तूबर को विवाद के दौरान कार चालक और अन्य ने उनकी गाड़ी को रोका और मारपीट की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 Oct 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। छावनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। गोरखपुर के बड़हलगंज थानांतर्गत अहरौली निवासी रामशंकर ने तहरीर में बताया है कि वह डंफर चालक हैं। 21 अक्तूबर को गोरखपुर से गिट्टी लादकर कबरई जा रहा था। उसी रात करीब दस बजे बस्ती छावनी क्षेत्र में रामजानकी पुल से गुजरते समय कार के चालक व अन्य ने उनकी गाड़ी को रोकते हुए विवाद किया। कहने लगे की गाड़ी को डैमेज कर दिया है। विरोध करते हुए कहा कि गाड़ी डैमेज करने की बात गलत है। इसी बात पर इन लोगों ने मारपीट कर धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें