मारपीट के आरोप में कार चालक पर केस
Basti News - बस्ती में छावनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। गोरखपुर के डंफर चालक रामशंकर ने बताया कि 21 अक्तूबर को विवाद के दौरान कार चालक और अन्य ने उनकी गाड़ी को रोका और मारपीट की।...
बस्ती। छावनी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है। गोरखपुर के बड़हलगंज थानांतर्गत अहरौली निवासी रामशंकर ने तहरीर में बताया है कि वह डंफर चालक हैं। 21 अक्तूबर को गोरखपुर से गिट्टी लादकर कबरई जा रहा था। उसी रात करीब दस बजे बस्ती छावनी क्षेत्र में रामजानकी पुल से गुजरते समय कार के चालक व अन्य ने उनकी गाड़ी को रोकते हुए विवाद किया। कहने लगे की गाड़ी को डैमेज कर दिया है। विरोध करते हुए कहा कि गाड़ी डैमेज करने की बात गलत है। इसी बात पर इन लोगों ने मारपीट कर धमकी दी और भाग गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।