Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Encounter in Basti Notorious Criminal Naushad Injured and Arrested

बस्ती में हुई पुलिस मुठभेड़ में अयोध्या के बदमाश को लगी गोली

Basti News - बस्ती में छावनी थाना क्षेत्र के माझा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अपराधी नौशाद उर्फ भीम घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से असलहा बरामद किया। उसे सीएचसी विक्रमजोत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 17 Jan 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। छावनी थाना क्षेत्र स्थित माझा में शुक्रवार की शाम हुई पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी अयोध्या निवासी नौशाद उर्फ भीम घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा बरामद किया। बीते सात जनवरी को हुई मुठभेड़ में नौशाद के तीन साथी गिरफ्तार किए गए थे। नौशाद मौके से फरार हो गया था। छावनी थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह को शुक्रवार को सूचना मिली कि अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश भीम उर्फ नौशाद छितौना माझा के पास मौजूद है। छावनी थानेदार ने स्वॉट टीम से संपर्क किया और माझा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दी। नौशाद ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। दाहिने पैर में गोली लगने से नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा और सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती करा दिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने बताया कि 15 दिसंबर की रात नगर थाना क्षेत्र स्थित खजुरिया श्रीनेत गांव निवासी मुनिराम यादव के दरवाजे पर बंधी तीन भैंस चोरी की थी।

छावनी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी संतोष कुमार की टीम ने 7 जनवरी की सुबह धुसवा तटबंध से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से असलहे और नकदी बरामद किए थे। उनकी पहचान अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा निवासी दद्दन, रवि और रौनाही कस्बा निवासी एराज खान के रूप में हुई थी। मौके से एक अन्य तस्कर भागने में सफल हो गया था। पुलिस की पूछताछ में मालूम हुआ था कि फरार हुआ तस्कर नौशाद है। एसपी अभिनंदन ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें