Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Bust Sex Racket in Basti Multiple Locations Under Investigation

सैक्स रैकेट का अड्डा होगा सीज, सफेदपोश होंगे बेनकाब

Basti News - बस्ती में मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्ध स्थानों की जानकारी जुटा रही है। इस नेटवर्क में कुछ सफेदपोश और पत्रकारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
सैक्स रैकेट का अड्डा होगा सीज, सफेदपोश होंगे बेनकाब

बस्ती, निज संवाददाता। शहर के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ होने के बाद कुछ और कथित अय्याशी के अड्डे पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। पुलिस इन सब ठिकानों के बारे में गोपनीय जानकारी जुटा रही है। दूसरी तरफ मड़वानगर में जिस भवन में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, उसे भी सीज किया जाएगा। इसके लिए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम सदर को भेजी है। जिससे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भवन को सीज कराया जा सके। सेक्स रैकेट संचालन से जुड़े लोगों की धरपकड़ के साथ ही पुलिस को इस पूरे नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हाथ लगी हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि कुछ और स्थानों पर भी यह अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है। पुलिस की बढ़ी सक्रियता को देखते हुए कुछ लोग अंडरग्राउंड भी हो चुके हैं। पुलिस जांच में सेक्स रैकेट संचालन में कुछ सफेदपोशों का नाम भी सामने आ चुका है। इनके नाम का खुलासा भी पुलिस जल्द कर सकती है। फिलहाल पुलिस सभी सूचनाओं को बेहद गोपनीय ढंग से जुटा रही है, जिससे इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को पूरे साक्ष्य के साथ कानून के शिकंजे में कसा जा सके। मड़वानगर स्थित भवन को सीज करने के संबंध में पूछने पर एसडीएम सदर ने बताया कि कोतवाली पुलिस की रिपोर्ट मिली है। इसमें भवन मालिक के संबंध में पूरी सूचना दर्ज नहीं है। इसके बारे में फिर से सूचना मांगी जा रही है। साथ ही संबंधित पक्ष को भी एक सप्ताह की मोहलत अपना पक्ष रखने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई पूरी की जाएगी।

---

सीडीआर से सबके गठजोड़ का होगा खुलासा

शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस जल्दबाजी कार्रवाई करने के बजाय साक्ष्य संकलन पर फोकस कर रही है। इस पूरे नेटवर्क में कुछ कथित पत्रकारों के साथ ही पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी प्रारंभिक जांच में सामने आई है। इतना ही नहीं कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पुलिस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के साथ ही कुछ अन्य संदिग्ध नंबरों की सीडीआर को खंगाल रही है। जिससे सबके कनेक्शन की असलियत सामने आ सके। इसके आधार पर उन सभी लोगों को पकड़ा जा सके, जिनके संरक्षण में यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सीडीआर समेत कई बिन्दुओं पर जांच आगे बढ़ रही है। इस अवैध कारोबार में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता मिलेगी, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---

पड़ोसी जिलों के कुछ संदिग्ध भी रडार पर

पुलिस की छापेमारी में मड़वानगर टोल प्लाजा के पास एक भवन में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ था। पुलिस ने अब तक कुल 18 लोगों को पकड़ा था। जिनमें से शिवमूरत चौधरी, अंबुल पटेल, राजू यादव, रामकरन, हिमेश त्रिपाठी और एक महिला को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। जबकि एक दर्जन लोग गिरफ्तारी वाली धारा के दायरे में नहीं आने से जेल नहीं भेजे गए। जांच में यह भी सामने आया कि इस धंधे में गोरखपुर, देवरिया से लेकर बिहार तक से युवतियों को बस्ती लाया जाता था। लिहाजा इन जनपदों में इस पूरे रैकेट का नेटवर्क हो सकता है। पुलिस ने गैर जनपदों के कुछ संदिग्धों को भी रडार पर लिया है, जिनकी कुंडली तैयार की जा रही है। जिससे यह साफ हो सके कि बस्ती में संचालित सेक्स रैकेट से उनका कनेक्शन है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें