छावनी पुलिस ने केस दर्ज कर बैट्री चोर को किया गिरफ्तार
Basti News - बस्ती। छावनी पुलिस ने रोडवेज बस से चोरी हुई बैट्री का मुकदमा दर्ज कर
बस्ती। छावनी पुलिस ने रोडवेज बस से चोरी हुई बैट्री का मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के भीतर घटना का वर्क आउट भी कर दिया। छावनी पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नाल्हीपुर रामरेखा मार्ग से बैटरी चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष छावनी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रोडवेज की बस से बैटरी चोरी हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर शुक्रवार दिन में रामरेखा मार्ग नाल्हीपुर के पास अनुज विश्वकर्मा निवासी डुहवा थाना छावनी को चोरी की दो बैटरी व दो बाइक तथा 1050 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
छावनी के चौकड़ी टोल प्लाजा के पास 17 दिसंबर 2024 को गोरखपुर डिपो की बस संख्या यूपी 78 केएन 0335 जो लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी, सुबह पांच बजे एक पिकअप से टकरा गई। बस में चालक जयसिंह मौर्या और परिचालक आकाश त्रिपाठी ड्यूटी पर थे। दोनों हादसे में धायल हो गए।
मौके पर पहुंचे एआरएम आयुष भटनागर व लिपिक शशिकांत पांडेय ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। बस को खाली पाकर चोरों ने उसमें लगी बैटरी उड़ा दिया। शशिकांत पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई हरि राय को सौंपी थी। शुक्रवार को पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।