पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी
Basti News - बस्ती में कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने और दुष्कर्म के आरोप में आजाद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिला अस्पताल के शौचालय के पास हुई। नगर पुलिस ने आठ अन्य...
बस्ती। कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने व दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल राणा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कलवारी थानाक्षेत्र के रहने वाले आरोपी आजाद को टीम ने जिला अस्पताल स्थित शौचालय के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल के साथ चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय, हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गौड़, कांस्टेबल धनन्जय यादव, दुर्गेश यादव व पूजा पाठक शामिल रहीं। वहीं नगर पुलिस ने आठ वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। थानाध्यक्ष नगर ने बताया कि सभी अलग-अलग मुकदमे में वांछित चल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।