Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीPolice Action Against Barati Rioters Officer Assaulted During Traffic Jam Clearance

चौकी में घुसकर बवाल मचाने पर मुकदमा, एक हिरासत में

बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में पटेल चौक के पास बरात के दौरान जाम हटवाने पर पुलिसकर्मी की पिटाई की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 23 Nov 2024 05:09 PM
share Share

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक के पास बरात की वजह से लगा जाम हटवाते समय सिपाही की पिटाई और फिर पुलिस चौकी में बवाल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अन्य को ट्रेस कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस कर्मी व बारातियों के बीच विवाद शुक्रवार की देर रात हुआ था। बताया जा रहा है कि जाम खुलवा पटेल चौकी के सिपाही ज्वाला सिंह की स्कॉपियो सवार लोगों ने पिटाई कर दी थी। आरोपितों को पुलिस चौकी पर ले आई। पीछे से पहुंचे 15-20 बरातियों ने चौकी पर पहुंच पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए आरोपितों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गए। कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश  की  जा  रही  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें