Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPharmacy Strike at District Women s Hospital Over Alleged Sale of Non-Generic Drugs

दवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, जन औषधि केंद्र सील

Basti News - बस्ती में जिला महिला अस्पताल के पीएम जन औषधि केंद्र पर गैर-जेनरिक दवाएं बेचने के आरोप में दवा दुकानदारों और बीसीडीए पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। ड्रग इंस्पेक्टर ने केंद्र को सील कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 4 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। जिला महिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से बाहर की दवा बेचने का आरोप लगाकर दवा दुकानदारों और बीसीडीए पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया। दुकानें बंदकर सड़क पर उतर आए। सूचना पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने केंद्र को सील कर दिया। महिला अस्पताल के बाहर स्थित दवा व्यापारियों ने सुबह दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। हड़ताल में बीसीडीए पदाधिकारी भी पहुंच गए। फिर वहां से सभी महिला अस्पताल परिसर स्थित केंद्र पर पहुंचे। वहां काफी हो-हल्ला शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि केंद्र पर जेनेरिक दवाओं की जगह बाहर मिलने वाली दवाएं बेच रहे हैं। पदाधिकारियों की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अरिवंद कुमार पहुंचे। कारोबारियों के विरोध पर केंद्र को सील कर दिया। दवा प्रतिनिधियों ने सीएमएस महिला अस्पताल से भी मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद लोग माने और वापस गए और दुकानों को खोला। अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि जन औषधि केंद्र पर जेनेरिक दवाओं की जगह सामान्य दवाओं की बिक्री की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। इससे व्यापारियों में काफी नाराजगी थी। कई बार आगाह किया गया, लेकिन मनमानी नहीं रुकी। इससे नुकसान हो रहा था, चूंकि दवा कारोबारियों के पास सिर्फ दुकान ही है। यदि कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वृहद आंदोलन होगा।

कहा कि अस्पताल प्रशासन की भी मिलीभगत से यह खेल हो रहा है। डॉक्टर एवं स्टॉफ से सेटिंग करके मरीजों के पर्चे पर बाहर की दवा लिखाई जा रही है। बाद में जन औषधि केंद्र से उन्हें रुपये लेकर उपलब्ध करा दिया जा रहा है। जबकि इस केंद्र पर केवल जेनेरिक दवाएं ही बेची जा सकती हैं। दवा व्यापारियों ने औषधि निरीक्षक के सामने इस केंद्र के जांच की मांग रखी। लेकिन, मौके पर यह केंद्र पर ताला लगा था। काफी देर तक कोई नहीं आया, इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने तत्काल प्रभाव से केंद्र को सील कर दिया। डीआई को बीसीडीए पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। इसके बाद दवा व्यापारी शांत हुए और वापस लौटे। इस दौरान दो से तीन घंटे तक माहौल अफरा-तफरी जैसा रहा। अस्पताल परिसर में इतनी भीड़ एकत्र देख मरीज-तीमारदार भी सकते में आ गए। भीड़ हटने पर माहौल सामान्य हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि केंद्र संचालक को बुलाया गया है। संचालक के आने पर मौजूद टीम के सामने सील खोला जाएगा और केंद्र की जांच करते हुए आरोप के अनुसार दवाएं देखी जाएंगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें