तेल टैंकर से धुंआ उठता देख सहमें लोग
बस्ती के दक्षिण दरवाजा के पास एक पेट्रोल भरे टैंकर से बिजली का तार टकराने के बाद अचानक चिंगारी और धुंआ उठने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी रोकी और कूद गया। फायर ब्रिगेड ने समय पर आग बुझाकर बड़े हादसे को टाल...
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के शहर के दक्षिण दरवाजा के पास रविवार दोपहर एक बजे उधर से गुजर रहे एक पेट्रोल भरे टैंकर के ऊपर अचानक चिंगारी व धुंआ उठने लगा। धुंआ उठता देख राहगीर व आस-पास के लोग सहम गए। धुंआ उठने की जानकारी जब टैंकर चालक को हुई तो वह गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर खुद गाड़ी से कूद गया। सूचना पुलिस व फॉयर बिग्रेड को दी गई। थोड़ी देर में फॉयर बिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंच गई और टैंकर के ऊपर से उठ रहे धुंए पर पानी की बौछार कर आग बुझाई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिस समय आग लगी थी, उस समय टैंकर पेट्रोल से भरा हुआ था। आग अगर फैलती तो उस क्षेत्र में भारी तबाही हो सकती थी।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दक्षिण दरवाजा के पास सड़क से गुजर रहे एक पेट्रोल टैंकर से सड़क के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टच गया। इसके बाद टैंकर के ऊपरी हिस्से से चिंगारी व धुंआ उठना शुरू हो गया। बगल से गुजर रहे एक बाइक सवार ने जब चिंगारी निकलते देखी तो चालक को चिल्लाकर सचेत किया। चालक का कहना था कि उसे एक पल के लिए करंट का हल्का झटका तो लगा लेकिन वह कुछ समझ नहीं सका था। बाइक सवार के बताने के बाद वह जान बचाने के लिए टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करके कूद पड़ा। उसने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच पहुंची फॉयर बिग्रेड ने आग पर पानी डालकर बुझा दिया। उसने बताया कि वह मुगलसराय से पेट्रोल लेकर आया है तथा दक्षिण दरवाजा के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर इसे अनलोड करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।