Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPeaceful Festival Celebrations Officials Conduct March in Basti

मिश्रित आबादी में डीएम-एसपी किया पैदल मार्च

Basti News - बस्ती में प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरानी बस्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का संदेश दिया। डीएम रवीश गुप्ता और पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च किया और लोगों से अपील की कि वे एक-दूसरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 7 March 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
मिश्रित आबादी में डीएम-एसपी किया पैदल मार्च

बस्ती। त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश लेकर प्रशासनिक अधिकारी शहर के मिश्रित आबादी पुरानी बस्ती में पैदल मार्च पर निकले। डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओपी सिंह व पुरानी बस्ती थाने की टीम ने पैदल गस्त कर लोगों को शांति का संदेश दिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। डीएम ने कहा कि बस्ती शहर की पहचान शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण के तौर पर है। सभी एक-दूसरे के त्योहार को मिलजुल करा मनाएं और सहयोग दें, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यदि कोई अफवाह फैलाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। बीट के कर्मी छोटी-छोटी सूचनाओं पर विशेष ध्यान दें और उच्चाधिकारियों को सूचित करें। पैदल गस्त के दौरान सीओ सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें