कूटरचित दस्तावेज से बनवाया पासपोर्ट, मुकदमा
Basti News - बस्ती में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसने 2018 में एक पासपोर्ट और 2023 में फर्जी...

बस्ती, निज संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज की मदद से पासपोर्ट बनवाने का मामला सामने आया है। सत्यापन के दौरान असलियत सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय की तहरीर पर कूटरचना कर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या मूल निवासी भियूघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर हालमुकाम मोहल्ला ओरीजोत पोस्ट गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है। चौकी प्रभारी गांधीनगर विश्वमोहन राय ने तहरीर देकर बताया है कि आरोपी प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या निवासी ओरीजोत गांधीनगर कोतवाली बस्ती ने अपना पासपोर्ट 27 सितंबर 2018 को बनाया था। आरोप है कि उसने फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड बनवाकर थाना कोतवाली से एक और पासपोर्ट 14 सितंबर 2023 को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर बनवा लिया। वेरीफिकेशन के दौरान यह सामने आया कि वह मूल निवासी संतकबीरनगर का है। इससे यह तथ्य सामने आया कि उसने कूटरचित दस्तावेज से दूसरा पासपोर्ट बनवा लिया। चौकी प्रभारी की तहरीर पर प्रेम मौर्या उर्फ लाला मौर्या निवासी भियूघाट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर हालमुकाम ओरीजोत, गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच एसआई अरुण पांडेय को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।