पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से हो रही परेशानी
Basti News - पूर्वोत्तर रेलवे के मुंडेरवा और ओड़वारा रेलवे स्टेशन के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य के कारण 8 और 9 मार्च को कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो गई हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

गौर। पूर्वोत्तर रेलवे के मुंडेरवा, ओड़वारा रेलवे स्टेशन के बीच ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग कार्य व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ व नौ मार्च को पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त हो जाने से छोटे रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमे आठ और नौ मार्च को भटनी अयोध्याधाम पैसेंजर ट्रेन, गोरखपुर लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर गोंडा पैसेंजर, गोंडा सीतापुर पैसेंजर एवं सीतापुर शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन निरस्त है। रविवार को गोमती नगर स्टेशन से चलने वाली गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, ट्रेन गोरखपुर नहीं आएगी। पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से बस्ती गौर बभनान मनकापुर के रास्ते अयोध्या धाम व मोतीगंज के रास्ते गोंडा जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। यात्रियों को अधिक पैसे खर्च कर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है और यात्रा को लेकर काफी समय भी लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।