बस्ती डिपो की चलती बस में यात्री के लाखों के गहने और नकदी चोरी
बस्ती से बांसी जा रही रोडवेज बस में एक यात्री के बैग से लाखों के गहने और नकदी चोरी हो गए। बैग कटा देख यात्री को अनहोनी का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। घटना सोमवार रात की है, जब वह भतीजे...
बस्ती। बस्ती से बांसी जा रही रोडवेज बस में सवार एक यात्री के बैग से नकदी और लाखों के गहने चोरी हो गए। बैग कटा देख यात्री को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। बैग खोला तो जेवर और नकदी गायब थे। इसकी शिकायत एआरएम और पुलिस से की गई है। लखनऊ ठाकुरगंज के गऊघाट पंपिंग स्टेशन निवासी सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी शीला श्रीवास्तव के साथ सोमवार रात 9.52 बजे बस्ती बस स्टेशन से बांसी के लिए बस संख्या यूपी 53 एफटी 8209 पर सवार हुए। बताया कि वह भतीजे की शादी में जा रहे थे। बस बांसी पहुंची और वहां जब उतरने लगा तो बैग में रखा गले का चेन गायब था। अन्य जेवर और अंगूठी, पायल समेत नकदी गायब थे। बैग कटा था। यह देख दंपति परेशान हो गए। पीड़ित ने कोतवाली बांसी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।