Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsParamedical Students Protest Fee Hike at Maharishi Vashishtha Medical College

फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि 2022-23 द्वितीय वर्ष में फीस 24 हजार से बढ़कर 36,850 रुपये कर दी गई है, जो कि अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 25 Dec 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों ने फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में डीएम और गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ल को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगाई। डीएम कार्यलाय पहुंचे छात्रों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और फीस वृद्वि को वापस लेने की मांग की। पैरामेडिकल छात्रों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पैरामेडिकल क्लास में 12 हजार फीस बढ़ा दिया है। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि 2022-23 द्वितीय वर्ष के प्रवेश के समय फीस बढ़ाकर 36850 रुपये कर दिया गया है। प्रवेश के समय यह फीस 24 हजार रुपये थी। अचानक 12 हजार रुपये फीस बढ़ाने से छात्रों के समक्ष कठिनाई हो रही है। छात्रों ने कहा कि अन्य मेडिकल कॉलेजों में 24 हजार ही फीस लग रही है। इसके साथ ही पैरामेडिकल छात्रों ने मंगलवार को पुन: फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में ज्ञापन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें