डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
Basti News - बस्ती में पंचायतीराज विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इस योजना में प्रभातफेरी, सभा, श्रमदान, झाड़ियों की कटाई, और हैंडपंप की मरम्मत शामिल है। डीएम रवीश गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम...
बस्ती। पंचायतीराज विभाग ने संचारी रोग अभियान के तहत ग्राम पंचायत में सात दिवस कार्ययोजना पर काम शुरू किया। इसमें प्रभातफेरी, सभा, श्रमदान, झाड़ियों की कटाई, पंचायत की बैठक, उथले हैंडपंप, इण्डिया मार्का हैंडपंप आदि पर कार्रवाई करना है। डीएम रवीश गुप्ता के नेतृत्व में बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भूअर निरंजनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ हुआ। प्राथमिक विद्यालय भूअर निरंजनपुर में डीपीआरओ, बीएसए, पीडी डीआरडीए, बीडीओ, प्रधान, सचिव आदि ग्रामवासियों ने भाग लिया। एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सड़क किनारे प्लास्टिक अपशिष्ट चुने गए। इस मौके पर सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने एंटी लार्वा अभियान का शुभारंभ कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।