Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीOnline Fraud Case Registered After Stolen Phone Used for Unauthorized Shopping

गुम हुए मोबाइल से कर ली 22 हजार की खरीदारी

बस्ती में कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। एक स्टेनोग्राफर ने बताया कि उनका मोबाइल 1 अक्टूबर को गिर गया था, जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड थे। उसी दिन अज्ञात व्यक्ति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:33 AM
share Share

बस्ती। कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन फ्राड के मामले में केस दर्ज किया है। न्यायालय में स्टेनोग्राफर सुधांशु शुक्ल ने तहरीर देकर बताया है कि उनका मोबाइल रोडवेज के पास गत एक अक्तूबर को जेब से गिर गया था। इसमें उनके एक्सिस बैंक व एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड था। जिसकी कोतवाली में शिकायत करने के बाद उसी दिन मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया था। उनके अनुसार एक अक्तूबर को ही सुबह करीब दस बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 22 हजार 107 रुपये की शॉपिंग ऑनलाइल कर ली। इसका इमेल आने पर उन्हें जानकारी हुई तो 1930 पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल से जानकारी मिली कि मोबाइल में लगे सिम की मदद से छलपूर्वक किसी ने खरीदारी कर ली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें