Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsONGC Team Conducts Exploration for Oil Gas and Mineral Reserves in District

तेल, गैस, खनिज की संभावना को लेकर हुई टेस्टिंग

Basti News - जिले में ओएनजीसी की टीम तेल, गैस और खनिज भंडार की खोज में सक्रिय है। टीम ने नटौवा, सेवरा लाला, डिघिया और रेडवल गांव में जमीन की जांच की। ग्रामीणों से विवाद के बाद बोरिंग का काम रुका। कंपनी ने मुआवजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 6 Feb 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
तेल, गैस, खनिज की संभावना को लेकर हुई टेस्टिंग

छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में तेल, गैस और खनिज भंडार को लेकर खोज को लेकर ओएनजीसी की टीम जिले में सक्रिय है। ओएनजीसी की टीम बुधवार को नटौवा, सेवरा लाला, डिघिया, रेडवल गांव में चिह्नित स्थानों पर जमीन की जांच-पड़ताल कर रही है। बिना सूचना के खेत में बोरिंग करने को लेकर ग्रामीणों से वाद-विवाद भी हुआ। इस वजह से दो स्थानों पर काम रुक गया है। कंपनी के अधिकारियों ने छावनी पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों को फसल का मुआवजा देने की बात करके मामला सुलझाया। विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत नटौवा निवासी विनोद तिवारी, टिंकू तिवारी, संजय तिवारी, लक्ष्मण सिंह के खेत में, सेवरा लाला निवासी संतराम राजभर, मुग्गुन राजभर, काली प्रसाद शुक्ला, घनश्याम सिंह, डिघिया गांव में चंद्रप्रकाश यादव, रेडवल गांव में जयराम, जगन्नाथ, बैजनाथ के खेत में बोरिंग कर टेस्टिंग का काम हो रहा है। बोरिंग से पूर्व सर्वे टीम खेतों में केबल डालकर खुदाई के स्थानों को चिह्नित कर रही है। पूर्व में रेडवल, नीमडांड गांव में भी टेस्टिंग कर कंपनी निशान लगाया है। नीमडांड गांव में एक स्थान की घेराबंदी की गई है। दुबौलिया ब्लाक के माझा क्षेत्र में भी टीम खेतों में बोरिंग करके टेस्टिंग कर रही है।

बताया जा रहा कि ओएनजीसी से टेंडर लेकर मुंबई की अल्फा जियो कंपनी तेल, प्राकृतिक गैस, खनिज पदार्थों की खोज कर रही है। कंपनी के यूनिट हेड मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ओएनजीसी के सैटेलाइट सर्वे के आधार पर गंगा-बेसिन रिजर्व एरिया अंतर्गत मऊ, आजमगढ़, बस्ती होते हुए हरियाणा तक सर्वे का काम किया जा रहा है। अभी 2डी टेस्टिंग के अंतर्गत जमीन में 100 फीट की बोरिंग की जा रही है। बोरिंग से जमीन के नीचे 25 से 30 फीट पर विस्फोट किया जाएगा। जिससे करीब पांच किमी क्षेत्रफल में तरंगों द्वारा सेस्मिक टेस्टिंग की जाएगी। परिणाम मिलने पर आगे 3डी टेस्टिंग का प्रयोग किया जाएगा। बलिया जिले में भी इसी तरह की टेस्टिंग से गैस, तेल का प्रचुर भंडार मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें