Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOne-Day Training for Group Sakhi and BC Sakhi Under PM Housing Plus Scheme

एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Basti News - प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत समूह सखी और बीसी सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को आवास सर्वे के बारे में जागरूक किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 18 Jan 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on

साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत समूह सखी और बीसी सखियों को ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना के पात्र लाभार्थियों को आवास के सर्वे के बारे में जागरूक करें। बताया आवास एप के माध्यम से पात्र लाभार्थी स्वयं अपने मोबाइल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता हैं। बीडीओ ने जीरो पावर्टी सर्वे के बारे में समीक्षा कर प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिया। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सकें। वीएमएम राजमणि व सतीश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत रुपये पांच लाख तक बिना किसी ब्याज के सरकार लोन दे रही हैं। समूह सखी व बीसी सखी घर-घर जाकर को जागरूक करें। इस मौके पर एडीओ आईएसबी अशोक यादव, राशिद खान, बीएमएम राजमणि, सतीश सिंह, संजय सिंह, राजकुमार उपाध्याय, मोनिका, अर्चना, सरोजनी, नीलम कंचन, प्रीतम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें