Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsOld Rivalry Leads to Assault Case Against Four in Kaptaan Ganj
पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
Basti News - कप्तानगंज पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों पर केस दर्ज किया है। गंगाराम ने आरोप लगाया कि विपक्षी उनके घर में घुसकर उनके बेटे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। रुधौली पुलिस ने भी एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 Oct 2024 11:15 AM
बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में चार लोगों पर केस दर्ज किया है। रैकवार निवासी गंगाराम का आरोप है कि आठ अक्तूबर को वह घर पर बैठे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी घर में घुस गए और उनके बेटे को अपशब्द कहते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गांव के अली हुसैन, मो. रहीस, मो. रहीम व अरमान के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं रुधौली पुलिस ने रंजिशन घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ के आरोप में मुडियार निवासी कबुतरा की तहरीर पर मानधन, विवेक सिंह, अनुज सिंह व चिक्कू सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।