Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीNHM Adjusts Data Entry Operators and Lab Technicians Post-COVID Service

कोविड में ड्यूटी किए 18 कर्मी एनएचएम में हुए समायोजित

बस्ती में, कोविड कॉल के दौरान सेवा देने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्निशियन को एनएचएम में समायोजित किया गया है। 18 कर्मियों की नियुक्ति जिला अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी स्तर पर की गई है। सीएमओ डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 Oct 2024 02:33 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। कोविड कॉल में सेवा दे चुके डाटा इंट्री ऑपरेटर और एलटी को एनएचएम में समायोजित कर दिया गया है। एनएचएम के तहत खाली पदों पर इन कर्मियों की नियुक्ति की गई है। वर्ष 2021 से जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सीएचसी-पीएचसी स्तर पर आउटसोर्स एजेंसी डूडा के जरिये कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर और लैब टेक्निशियन एलटी को पुन: डूडा के जरिये एनएचएम के रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के जरिये 18 कर्मियों को नियुक्त करते हुए सीएमओ के अधीन ज्वाइनिंग के लिए पत्र भेजा है। वहीं सोमवार को सभी नियुक्त कर्मियों को सीएमओ ऑफिस पर ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है। डीपीएम एनएचएम राकेश पांडेय के अनुसार 18 पदों पर इनकी ज्वाइनिंग हुई है। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने देर शाम नियुक्ति पत्र का वितरण किया। सीएमओ ने बताया कि एक डाटा इंट्री ऑपरेटर बीच में ही काम छोड़ दिया था, शेष 18 कर्मियों को एनएचएम में समायोजित किया गया है। बताया कि 31 जुलाई 2024 तक जो सेवा में रहे, उन्हीं को इसमें मौका दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें