गेहूं के खेत में मिला था नवजात, चाइल्ड लाइन में अपने सुपुर्दगी में लिया
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती के कलवारी थानाक्षेत्र के महुआपार गांव की महिला को बनहरा
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती के कलवारी थानाक्षेत्र के महुआपार गांव की महिला को बनहरा सीएचसी के पास नवजात मिला था। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन को हुई। सूचना पर टीम गांव पहुंची। चाइल्ड लाइन टीम ने नवजात को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
बताते चलें कि महुआपार गांव में एक नवजात गेहूं के खेत में रोती मिला था। सीता नामक महिला उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर गई थी। सोशल मीडिआ से सूचना वायरल होने पर थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन को दी।
जानकारी मिलते ही सीडब्लूसी की प्रियंका चौधरी, सपना सिंह पुलिस चौकी गायघाट पहुंचीं, जहां से एक पुरुष और एक महिला कांस्टेबल साथ लेकर सीडब्ल्यूसी की टीम ने अपनी सुपुर्दगी में लिया। बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह ने बताया कि नवजात को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।