Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsNegligence of Authorities Leads to Inaction in Village Health and Sanitation Programs

सदर ब्लाक की 61 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समितियों के खाते में डंप है सात लाख

Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिम्मेदारों की लापरवाही से गांव के लोगों पर भारी पड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 16 Jan 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिम्मेदारों की लापरवाही से गांव के लोगों पर भारी पड़ रही है। धन होने के बावजूद गांव के साफ-सफाई, छिड़काव और बीमारी से बचाव का निरोधात्मक कार्य नहीं हुआ। इससे सिर्फ सदर ब्लाक 61 ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में सात लाख डम्प है। लापरवाही पर इन समिति से जुड़ी 61 आशाओं का अप्रैल से मानदेय रोक दिया गया है। तीन माह में धन नहीं खर्च होने से इन समिति को अगले वित्तीय में बजट जारी नहीं होगा।

गांवों में कीटनाशक दवा, फागिंग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की जिम्मेदारी ग्रामीण स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण समिति की है। इसके लिए सीएचसी प्रशासन हर साल 10 हजार रुपये जारी करता है। इसके लिए बैंक में समिति का खाता है। ग्राम प्रधान और आशा के संयुक्त हस्ताक्षर से इस धन को निकाला जा सकता है। लेकिन वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर तीन माह बचे हैं, लेकिन सदर ब्लाक के 61 समिति ने धन खर्च नही किया है। समिति के खाते में सात लाख 183 रुपये डम्प हैं। लापरवाही पर सीएचसी प्रशासन ने इस समिति से जुड़ी 61 आशाओं का अप्रैल 2024 से मानदेय अप्रैल रोक दिया है। आशाओं का आरोप है कि प्रधान हस्ताक्षर नही कर रहे है। इससे खाते में धन डम्प पड़ा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तीन माह में धन खर्च नहीं होने पर अगले वित्तीय वर्ष में समिति को धन जारी नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें