महिला पीजी कॉलेज में चला स्वच्छता अभियान
महिला पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। प्राचार्य सुनीता तिवारी ने कहा कि स्वच्छता और सेवा महत्वपूर्ण हैं। स्वयंसेविकाएं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता...
बस्ती। महिला पी जी कॉलेज में देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ने साफ-सफाई की शुरूआत की। शुभारंभ प्राचार्य सुनीता तिवारी ने किया। कहा कि स्वच्छता और सेवा सबसे पुनीत कार्य है। इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाएं रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, विरासत स्थल, धार्मिक स्थान, सार्वजनिक उद्यान, शहीद स्थल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियां चलाएंगी।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रघुवर पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने गुरुवार को महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई किया। डॉ. संतोष यदुवंशी, डॉ. प्रियंका मिश्रा, डॉ. कमलेश पांडेय, मोनी पांडेय, नेहा श्रीवास्तव, सूर्या उपाध्याय व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।