यूपी हैंडबाल टीम में बस्ती की बेटी नंदिनी चौधरी हुई शामिल
Basti News - बस्ती की नंदिनी चौधरी का चयन सब जूनियर नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। कोच विकास सोनकर और साथी खिलाड़ियों ने खुशी जताई है। प्रतियोगिता कर्नाटक में 29 अप्रैल से 3 मई...
बस्ती, निज संवाददाता। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम की नियमित महिला हैंडबॉल खिलाड़ी नंदिनी चौधरी का चयन सब जूनियर नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। नंदिनी के चयन से कोच विकास सोनकर समेत साथी खिलाड़ियों ने खुशी जताई है। कर्नाटक राज्य में 29 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में यूपी महिला की 16 सदस्यीय टीम प्रतिभाग करेगी। यूपी टीम में बस्ती जिले की नंदिनी चौधरी को शामिल किया गया है। कोच विकास सोनकर ने बताया कि नंदिनी से बेहतर प्रदर्शन की आस है। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अजय श्रीवास्तव ने खुशी जताते हुए कहा कि बस्ती के होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम में जगह बनाते हुए बेहतर प्रदर्शन करके नाम रोशन कर चुके हैं। इससे पहले नंदिनी जिले से लेकर मंडल और कई नेशनल खेल में प्रतिभा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।