खंड के नाम परिवर्तन पर डिस्कॉम की मुहर
- अब नए नाम से जाने जाएंगे तीन डिवीजन - अब नए नाम से जाने जाएंगे तीन डिवीजन - अब नए नाम से जाने जाएंगे तीन डिवीजन
बस्ती। विद्युत वितरण खंड के नाम परिवर्तन के लिए जिले से भेजे गए प्रस्ताव पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी (डिस्कॉम) ने मुहर लगा दी है। अब नए नाम से यह खंड जाने जाएंगे। जिन अन्य जिलों के खंड के नाम में परिवर्तन किया गया है, उनमें गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ व मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल के नाम शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन विद्युत वितरण खंड का नाम एक, दो तीन अर्थात संख्या के आधार पर होता था, आम लोगों को इससे उस खंड के क्षेत्र की जानकारी नहीं हो पाती थी। इस समस्या को देखते हुए जिलों से नाम परिवर्तन के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे। निगम के निदेशक मंडल की ओर से जिले से पारित प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद डिस्कॉम के एमडी ने भी इस पर मुहर लगा दी है। डिस्कॉम का मानना है कि उपभोक्ताओं को अपनी विद्युत समस्याओं के निवारण के लिए कार्यालय की पहचान सहजता के साथ करने में इससे सुविधा होगी। खंड को उनके भौगोलिक कार्य क्षेत्र के नाम के अनुसार परिवर्तित किया गया है। डिस्कॉम वाराणसी के कुल 46 खंड के नाम परिवर्तित किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल जिला बस्ती मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि जिले के तीन खंडों के नाम में परिवर्तन किया गया है। विद्युत वितरण खंड हर्रैया के नाम में परिवर्तन नहीं किया गया है।
यह है खंड का नया नाम-
खंड का पुराना नाम खंड का नया नाम
- विद्युत वितरण खंड-प्रथम विद्युत वितरण खंड- सदर
- विद्युत वितरण खंड- द्वितीय विद्युत वितरण खंड- रुधौली
- विद्युत वितरण खंड- तृतीय विद्युत वितरण खंड- ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।