Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMeter Reader Attacked by Consumer in Uttar Pradesh Village Suffers Fractured Hand

बिजली मीटर रीडर को लाठियों से पीटा

Basti News - बस्ती के हरैया मिश्र गांव में मीटर रीडर रवींद्र शुक्ला पर उपभोक्ता रमेश यादव ने लाठी से हमला किया। हमले में मीटर रीडर का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और पीड़ित को इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 10 Sep 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के हरैया मिश्र गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर को एक उपभोक्ता ने लाठी से हमला कर दिया। हमले में मीटर रीडर का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को हरैया मिश्र गांव में मीटर रीडर रवींद्र शुक्ला रीडिंग करने गए थे। वह गांव में रमेश यादव के घर मीटर रीडिंग के लिए पहुंचे, लेकिन मीटर ऊंचाई पर लगा था। उन्होंने रमेश यादव से बिजली का बिल मांगने लगे। आरोप हैं कि बिल मांगने पर रमेश गाली देने लगा। प्रतिरोध करने पर रमेश ने लाठी से हमला कर दिया। हमले में उनका दाहिना हाथ टूट गया और गंभीर चोट लगी। रमेश यादव ने मीटर रीडिंग मशीन को भी तोड़ दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना जेई को दी। वहीं रुधौली पुलिस ने सीएचसी रुधौली में इलाज कराया जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रमेश यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें