मैजिक शो में एचआईवी से बचाव का संदेश
बस्ती में गनेशपुर के श्रीहंसराजलाल इंटर कॉलेज में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस और सिफलिस के लक्षणों और उपचार के तरीकों पर जानकारी दी गई। जादूगर राकेश...
बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल के संपूर्ण सुरक्षा केंद्र की ओर से बुधवार को गनेशपुर के श्रीहंसराजलाल इंटर कॉलेज में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस और सिफलिस के लक्षण और निदान के तरीके और उपचार की विधि बताई गई। कैंप में आए लोगों को जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने मैजिक शो करके जागरूक किया। एसआईसी डॉ. वीके सोनकर और सीएमओ डॉ. आरएस दूबे की अगुवाई में गनेशपुर में हेल्थ कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने किया। कैंप में जादूगर राकेश श्रीवास्तव द्वारा मैजिक शो किया। डॉ. रामअनुग्रह ने लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया। डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. एके मल्ल, डॉ. उपासना, सीएचसी मरवटिया से डॉ. रवि वर्मा ने जांच और परामर्श दिया।
मुख्य अतिथि ने लोगों से कहा कि सही समय से रोग की पहचान व निदान मिल जाना आवश्यक है। इसके अलावा बीपी, सुगर आदि के साथ टीबी एवं एचआईवी की जांच की गई। 700 से अधिक लोगों का सामान्य स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ, कमल किशोर शुक्ल, जयप्रकाश मिश्र, शुभम श्रीनेत, डॉ. विनोद कुमार, संदीप श्रीवास्तव, एलके ओझा, डॉ. डीएन मिश्र, आनंद सिंह, आर्यन श्रीवास्तव, सविता वर्मा, शिवांगी, वॉलंटियर विशाल पांडेय, संदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।