प्रैक्टिकल किए बगैर पूरा हो गया कोर्स, दी जाएगी विदाई
Basti News - बस्ती, हिटी। मेडिकल कॉलेज बस्ती में पैरामेडिकल कोर्स कर रहे सुपर सीनियन छात्रों

बस्ती, हिटी। मेडिकल कॉलेज बस्ती में पैरामेडिकल कोर्स कर रहे सुपर सीनियन छात्रों ने सीटी स्कैन का प्रैक्टिकल किए बगैर कोर्स को पूरा किया और उन्हें विदाई दी गई। कोर्स से जुड़े सुपर सीनियर छात्रों ने बताया पैरामेडिकल कोर्स के 2022-23 के 60 छात्र सीटी स्कैन कोर्स से जुड़े हैं। उन्होंने बताया 15 तारीख को आखिरी परीक्षा समाप्त होगी। उसके बाद सीनियर छात्रों को कॉलेज से विदाई हो जाएगी।
छात्रों ने बताया कि सीटी स्कैन की प्रैक्टिकल की सुविधा नहीं मिलने से पढ़ाई के दौरान सीखने का मौका नहीं मिला। इन छात्रों के लिए सीटी स्कैन दिखावा सबित हो रहा है। रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित सीटी स्कैन मशीन तकनीकी कारणों से 17 जून 2024 से ठप है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पहल से मशीन 12 जुलाई 2024 को ठीक की गई थी। उसके चार दिन बाद फिर से मशीन खराब हो गई। काफी मशक्कत के बाद नौ अप्रैल 2025 को ठीक कराते हुए सेवा बहाल की गईं। लेकिन सीटी स्कैन मशीन बनते ही फिर से बिगड़ गईं। इलाज के लिए आए मरीजों को जांच की सुविधा नहीं मिलने से निजी सेंटरों पर भटकना पड़ रहा है। इंजीनियर ने बताया कैपिसिटर में तकनीकी फाल्ट होने से सीटी स्कैन ठप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।