बदल गया मेडिकल कॉलेज के ओपीडी का समय, सुबह नौ बजे से देखे जाएंगे मरीज
बस्ती, निज संवाददाता।चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती के ओपीडी के समयसारिणी में बदलाव किया है। मेडिकल कॉलेज बस्ती में
बस्ती, निज संवाददाता। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती के ओपीडी के समयसारिणी में बदलाव किया है। मेडिकल कॉलेज बस्ती में ओपीडी का संचालन अब सुबह आठ बजे के बजाय नौ बजे से होगा। इस बाबत प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है।
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली में अभी सुबह आठ बजे से ओपीडी संचालित होती थी। दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों को सेवा दी जा रही थी। अब यह समय बदल गया है। ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक चलेगी। इस दौरान मरीज चिकित्सकों से परामर्श और जांच करा सकेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि ठंड को देखते हुए टाइमिंग में चेजिंग की गई है। इमरजेंसी सेवा अनवरत जारी रहेगी। सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी कक्ष में समय से बैठे और मरीजों को परामर्श दें। सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सा शिक्षकों, कर्मचारियों, सीनियर और जूनियर रेजीडेंट आदि को जानकारी दे दी गई है। टाइम बढ़ने से मरीजों को काफी लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।