Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीMartyr Kirti Kar Nishad s Death Anniversary Commemorated in Rudhauli

शहीद कीर्तिकर निषाद की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी

रुधौली में शहीद कीर्तिकर निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और शहीद की पत्नी मालती देवी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 सितंबर 2014 को आतंकवादियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 27 Sep 2024 02:34 AM
share Share

रुधौली। आदर्श नगर पंचायत रुधौली स्थित शहीद पार्क में गुरुवार को शहीद कीर्तिकर निषाद की पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस अधिकारी एवं शहीद कीर्तिकर निषाद की पत्नी मालती देवी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बताया गया कि 26 सितंबर 2014 को मुड़ियार के केवटाहिया निवासी जांबाज सीआरपीएफ के जवान कीर्तिकर निषाद श्रीनगर के डाउनटाउन पर आतंकवादियों के हमले में गोली के शिकार हो गए थे। वहीं स्वच्छता ही सेवा महाअभियान का शुभारंभ विधायक व चेयरमैन ने किया। ईओ कीर्ति सिंह की ओर से झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रतीक सिंह, सूजीत सोनी, पंकज सिंह, प्रेमप्रकाश पटेल, विकास निषाद, अमरजीत, संजीव द्विवेदी, प्रेमसागर निषाद, राजसिंह, अभिनव कुमार, आज्ञाराम मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें