सम्मान निधि पाना हो तो फार्मर रजिस्ट्री कराएं किसान
किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य किया गया है। इसमें कृषक और उसके पिता का नाम, गाटा संख्या, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, और ई-केवाईसी का विवरण दर्ज होगा।...
बस्ती, निज संवाददाता। किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराना शासन ने अनिवार्य कर दिया है। संयुक्त निदेशक कृषि एसी तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या एवं ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा। कार्यक्रम का क्रियान्व्यन दो चरणों में किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।