Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीMandatory Check Meters for Smart Connections in Basti to Ensure Efficiency

स्मार्ट मीटर वाले पांच प्रतिशत कनेक्शन पर चेक मीटर अनिवार्य

- मीटर लगाने वाली कंपनी को डिस्कॉम ने किया निर्देशित - मीटर लगाने वाली कंपनी को डिस्कॉम ने किया निर्देशित - मीटर लगाने वाली कंपनी को डिस्कॉम ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 24 Nov 2024 02:39 AM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले कनेक्शन में से पांच प्रतिशत पर अनिवार्य रूप से चेक मीटर लगाए जाएंगे। चेक मीटर और स्मार्ट मीटर की रीडिंग का मिलान कराकर स्मार्ट मीटर की एफीसियंसी की जांच की जाएगी। मीटर में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें बदला जाएगा। पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से यह कदम उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के लिए उठाया गया है। अधिशासी अभियंता मीटर परीक्षण (टेस्ट) श्रीप्रकाश ने बताया कि जितने स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, उनमें से पांच प्रतिशत पर चेक मीटर लगाने का काम एजेंसी को करना है। कॉरपोरेशन की ओर से जो गाइड लाइन जारी की गई है, उसका पालन कराया जाएगा। मीटर की गुणवक्ता को लेकर उपभोक्ताओं की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद लखनऊ की ओर से भी चेक मीटर लगवाए जाने की गाइड लाइन का पालन कराए जाने का मुद्दा समय-समय पर उठाया था। कॉरपोरेशन की ओर से अब इसे लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। संबंधित फर्म जितने मीटर लगाएगी, उन कनेक्शन के पांच प्रतिशत पर चेक मीटर भी लगाएगी। उसकी जांच विद्युत विभाग के अधिकारी समय-समय पर करेंगे। बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने पर उस लॉट के सभी मीटर बदले जा सकते हैं।

लगाए जा चुके हैं 1100 से ज्यादा मीटर

जनपद में प्रीपेड स्मार्ट मीटर तेजी से लगाए जा रहे हैं। जिले में 1100 से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र में लगभग 950, विद्युत वितरण खंड रुधौली में 79 व विद्युत वितरण खंड ग्रामीण में 212 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शहर में अभियान चलाकर आवास विकास सहित अन्य कॉलोनियों में टीम घर-घर जाकर मीटर लगा रही है। अधिकारियों का कहना है इस समय शहरी क्षेत्र के हाईलाइन लॉस वाले क्षेत्रों पर फोकस है। पहले चरण में सरकारी कार्यालयों में मीटर लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें