Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMan Loses 7 5 Lakhs in Share Market Fraud ATM Scam Victim Loses 1 9 Lakhs

शेयर मार्केट के नाम पर जालसाज ने लगा दिया 7.5 लाख का चूना

Basti News - बस्ती में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में साढ़े सात लाख रुपये गवा दिए। जालसाज ने फोन पर निवेश का झांसा दिया और कई बैंक खातों में पैसे जमा कराए। एक अन्य मामले में, एटीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 17 Jan 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on

बस्ती। शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में फंसकर एक व्यक्ति ने साढ़े सात लाख रुपया गवां दिया। कोतवाली के जिगिना मंझरिया निवासी शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने तहरीर में बताया है कि उन्हें फोन के जरिए शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया गया है। पैसा लगाकर अधिक मुनाफा देने का जालसाज ने लालच दिया। इसके बाद कई बार में अलग-अलग बैंक खातों में कुल साढ़े सात लाख रुपये जमा करा लिया। फ्राड का अहसास होने के बाद घटना की शिकायत एसपी अभिनंदन से की। उनके आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना में आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना थाना प्रभारी विकास यादव को सौंपी गई है। वहीं एक अन्य मामले में कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने एक लाख 90 हजार रुपया निकाल लिया। गांधीनगर माटी टोला निवासी वशीर अहमद ने तहरीर में बताया है कि उनका एटीएम कार्ड किसी ने धोखे से बदल लिया। इसकी मदद से कई बार में उनके बैंक खाते से एक लाख 90 हजार रुपया निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि एटीएम की मदद से पैसा खाते से निकाला गया है। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें