गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष ने कान्हा हाउस रुधौली का किया निरीक्षण
रुधौली के कान्हा हाउस का निरीक्षण गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने किया। उन्हें गोवंश के मरने की कई शिकायतें मिली थीं। शुक्ला ने गो संरक्षण के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और प्रत्येक...
रुधौली, हिन्दुस्तान संवाद। गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने सोमवार को नगर पंचायत रुधौली के कान्हा हाउस का निरीक्षण किया। उन्हें रुधौली के कान्हा हाउस को लेकर कई शिकायतें मिली थीं। दवा-चारा के अभाव में प्रति वर्ष गोवंश के मरने की बात पर उन्होंने निरीक्षण किया और जानकारी ली। इसके पूर्व उनके रुधौली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। निरीक्षण पूर्व आयोग उपाध्यक्ष ने गोपूजा की। उन्होंने गो संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीम का गठन किया जाएगा, जो गांवों में पशुओं का संरक्षण करेगी।
आयोग उपाध्यक्ष ने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद और ईओ कीर्ति सिंह को निर्देशित किया कि कान्हा गोशाला में पशुओं का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जाए। इस मौके पर सीवीओ डॉ. राजेश त्रिपाठी, बीडीओ विनय द्विवेदी, पशुचिकित्साधिकारी डॉ. रितेश गुप्ता, राकेश शर्मा, विजय राजू, रवि प्रताप सिंह, विजय तिवारी, नीलम गौड़ आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।