मेडिकल कॉलेज में एमडी कोर्स में दाखिला का प्रथम चरण पूरा
Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में पीजी कोर्स के पहले चरण का प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीन एमबीबीएस चिकित्सकों ने एमडी कोर्स में दाखिला लिया है। एनएमसी ने 14 सीटों के लिए मान्यता दी थी। दूसरे...
बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती में पीजी कोर्स की पढ़ाई के लिए चल रहे प्रथम चरण के प्रवेश की प्रक्रिया को गुरुवार को पूरा करा लिया गया। पहले चरण में तीन एमबीबीएस चिकित्सकों ने एमडी कोर्स में पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया है। इंडियन मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने एमडी में 14 सीटों के लिए मान्यता दी थी। तीन चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी, पहले चरण में तीन डॉक्टरों ने पीजी सीट के लिए काउंसिलिंग कराते हुए प्रवेश लिया है। कम्युनिटी मेडिसिन दो और माइक्रो बॉयोलाजी में एक ने प्रवेश लिया है। इसके अलावा अभी फिजियोलॉजी में पांच सीट संचालित कराने की सहमति मिली थी। इसमें कोई प्रवेश नहीं हुआ है। पैथोलॉजी में तीन नई सीटें मिली थीं। इनमें भी प्रवेश नहीं हुआ है। एमडी कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता के अनुसार पहले चरण में दाखिला का कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि पीजी की 14 सीटों पर प्रवेश का पहला चरण पूरा हो गया है। सेकेंड काउंसिलिंग के लिए तिथि आने पर प्रवेश शुरू होगा। वहीं नोडल अधिकारी डीएनबी कोर्स डॉ. श्याम सुंदर केसरी के अनुसार डीएनबी कोर्स में नौ सीटें हैं, जिसमें से तीन का प्रवेश हो चुका है। अभी छह सीटें इसमें रिक्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।