225 किमी दूरी तय कर बस्ती के श्रद्धालु महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी
Basti News - प्रयागराज में 12 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ स्नान पर्व के लिए रोडवेज ने किराया निर्धारित कर दिया है। बस्ती से श्रद्धालुओं को 225 किमी का सफर करना होगा, जिसमें किराया 312 रुपये होगा। इसके अलावा,...
बस्ती, निज संवाददाता। 12 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ स्नान पर्व व मेला को लेकर रोडवेज ने किराये का निर्धारण कर दिया है। बस्ती के श्रद्धालुओं को झूंसी प्रयागराज तक 225 किमी का सफर करना होगा, इसके बदले में श्रद्धालुओं को 312 रुपये किराया देना होगा। महाकुंभ के लिए बस्ती डिपो से 77 रोडवेज बसें लगाई गई हैं। जिसमें से नौ बसें शटल सेवा के लिए प्रयागराज भेज दी गई हैं। बसों के लिए तीन रूट निर्धारित है। बस्ती-टांडा से प्रयागराज और फिर खलीलाबाद, गोरखपुर से प्रयागराज के लिए बसें चलेंगी। बस्ती-टांडा होकर प्रयागराज हो बसें जाएंगी उन बसों का किराया 312 रुपये 225 किमी. दूरी का तय किया गया है।
इसके अलाव बांसी से जो यात्री प्रयागराज के लिए जाएंगे उन्हें 382 रुपये 268 किमी के देने होंगे। यह व्यवस्था लागू की जा रही है। रूटवार बसों में चलने वाले परिचालकों के ईटीएम में किराया फीडिंग का कार्य चल रहा है। रोडवेज बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि बसों का रूट निर्धारित हो गया है। किराया तय हो गया है, ईटीएम में किराया दर फीड करवाया जा रहा है।
महाकुंभ स्पेशल बुकलेट रोडवेज बस्ती में आया
महाकुंभ मेला के लिए स्पेशल तरीके का बुकलेट शासन की ओर से जारी हुआ है। उस बुकलेट में महाकुंभ को लेकर संपूर्ण ब्योरा दिया गया है, उसी के अनुसार रोडवेज काम करेगा। इसके अलावा महाकुंभ का स्टीकर भी बसों पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टीकर भी बसों के हिसाब से आया है।
बस्ती डिपो में अन्य डिपो की आएंगी 50 बसें
बस्ती डिपो में अन्य डिपो की 50 बसें जल्द बेड़े में शामिल होंगी। ये बसें यहीं से रवाना होंगी। मेला में श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के बाद लेकर आएंगी भी। रिपोर्टिंग भी यहीं से होगी। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।