पूर्व छात्रसंघ महामंत्री टोल प्लाजा की मनमानी रोकने को सौंपा ज्ञापन
बस्ती में एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शीतला सिंह ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हर्रैया तहसील क्षेत्र के टोल प्लाजा पर लोकल गाड़ियों से मनमाने तरीके से...
बस्ती। एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शीतला सिंह ने केंद्रीय सड़क, परिवहन राज मार्ग मंत्री नीतिन गड़करी को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग की कि जनपद में हर्रैया तहसील क्षेत्र के चौकड़ी एवं बस्ती बड़ेबन टोल प्लाजा पर लोकल गाड़ी के एक्टिव फास्ट टैग से मनमानी धनराशि काट लिए जाने की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाए। शीतला सिंह ने बताया कि जनपद का यह दुर्भाग्य है कि 40 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा सक्रिय हैं। एक टोल प्लाजा को हटाने के लिए लम्बा संघर्ष हुआ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जनपद के लोकल नंबर वाली गाड़ियों को पहले टोल प्लाजा से जाने दिया जाता था, लेकिन अब जिन वाहनों में फास्ट टैग एक्टिव हैं उनसे मनमाने ढंग से धनराशि की कटौती कर लिया जाता है। विरोध करने पर टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी दुर्व्यवहार करते हैं। चेतावनी दी कि यदि प्रभावी कार्रवाई न हुई तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
अंकुर सिंह, हर्षित त्रिपाठी, मनोज यादव, आदित्य यादव, दिवाकर कुमार, शिवजी, दीनू पाल, शानू यादव, जितेंद्र यादव, लाल कुमार, अभिषेक सिंह, अतुल सिंह, आशीष राय, श्याम विश्वकर्मा, संध्या श्रीवास्तव, दया कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।