नए साल में बस्ती रेलवे स्टेशन पर मिलने लगेगी लिफ्ट की सुविधा
बस्ती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नए साल से लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। इसके लिए रेलवे के वर्क डिवीजन के इंजीनियर दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हुए...
बस्ती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नए साल से लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। इसके लिए रेलवे के वर्क डिवीजन के इंजीनियर दिन-रात निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।
बस्ती स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज तक पहुंचने के लिए एस्केलेटर की सुविधा तो मुहैया हो गई थी लेकिन प्लेटफार्मों पर पहुंचने के लिए दिव्यांग, बुजुर्ग, महिला-बच्चे व बीमार यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या को रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया तो उच्चाधिकारियों ने बस्ती व खलीलाबाद स्टेशन पर चार लिफ्ट स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर रेल मुख्यालय को भेज दिया था। तकरीबन 73 लाख रुपये की लागत से लगने वाले इन चारों लिफ्ट के फाउंडेशन का निर्माण शुरू हुआ तो कोरोना लॉकडाउन के कारण बीच में ही काम रोक देना पड़ा। जबकि सभी स्ट्रक्चर भी दोनों स्टेशनों पर उपलब्ध करा दिए गए थे। इधर जब लॉकडाउन हटाया गया तो वर्क डिवीजन ने तेजी दिखाते हुए काम शुरू करवा दिया। दोनों लिफ्ट के लिए स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है और लिफ्ट संचालित करने वाली कंपनी के कारीगर व ऑपरेटर भी पहुंच चुके हैं।
वर्क डिवीजन ने लिफ्ट निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। अब इलेक्ट्रिक डिवीजन अपना काम शुरू करने की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि महीने भीतर लिफ्ट पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। नए साल में यात्रियों को हर हालत में लिफ्ट की सेवा उपलब्ध होने लगेगी।
- हीरामन प्रसाद, आईओडब्ल्यू, वर्क डिवीजन बस्ती
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।