नहाते वक्त करंट लगने से लिपिक की मौत
कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र के रजौली ओझा गांव में बुधवार
कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानाक्षेत्र के रजौली ओझा गांव में बुधवार की सुबह घर में स्नान करते समय करंट की चपेट में आकर बभनान डिग्री कॉलेज के लिपिक की मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
हर्रैया थानाक्षेत्र के रजौली निवासी शिवशंकर ओझा (52) पुत्र स्व. कृष्णमणि ओझा आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय बभनान गोंडा में पुस्तकालय लिपिक के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रोज की तरह वे बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर पर स्नान कर रहे थे। तभी हैंडपंप में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से उन्हें तेज झटका लगा और उनकी हालत बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए, यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवशंकर दो भाइयों में छोटे थे। उनकी एक बेटी और एक बेटा है, दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। उनके भतीजे प्रमोद ओझा शिक्षक है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में शिक्षक व शुभचिंतक उनके आवास जा पहुंच गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।